जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं भाषण, क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता
स्थान:BRB कॉलेज समस्तीपुर
समय:12 बजे दिन
दिनांक: 14 अप्रैल 2022
मुख्य विशेषता:
1. समस्तीपुर जिला से 10वी व 12वी बोर्ड में टॉप 10 स्थान में आये विद्यार्थियों का अभिनंदन
2. "आधुनिक भारत के निर्माण में अम्बेडकर की भूमिका" विषय पर भाषण प्रतियोगिता (समय 3 मिनट)
3. "अम्बेडकर और महिला सशक्तिकरण" विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता
4. अम्बेडकर के जीवन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता
क्विज और भाषण प्रतियोगिता में 10वी पास कोई भी विद्यार्थी भाग ले सकता है। पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 6-10 में पढ़ने वाले विद्यार्थी भाग ले सकते है। सभी प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इस हेतु www.aimpathshala.com पर जाकर 13 अप्रैल 11 AM तक पंजीकरण कराए या कॉलेज में जाकर संपर्क करें। भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता में यदि प्रतिभागी की संख्या 10 से ज्यादा होगी तो दिनांक 13 अप्रैल को 11AM बजे BRB कॉलेज में स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
निवेदक: BRB कॉलेज समस्तीपुर एवं AIM फाउंडेशन समस्तीपुर ।